Saturday 15 September 2018

सरफ़रोशी की शमाँ , दिल में जगाकर तो देख - द्वारा - अनिल कुमार गुप्ता

सरफ़रोशी की शमाँ , दिल में जगाकर तो देख


सरफ़रोशी की शमाँ , दिल में जागाकर तो देख
खुद को इस देश की , जागीर बनाकर तो देख

यूं ही नहीं रोशन होता ज़ज्बा , देश पर मर मिटने का
एक बार खुद को , देश पर लुटाकर तो देख

लगते हर बरस मेले , माँ के सपूतों की कब्र पर
एक बार ही सही देश के , दुश्मनों से आँख मिलाकर तो देख

रोशन होगा तेरा नाम , रोशन होगी शख्सियत तेरी
एक बार तो देश पर , कुर्बान होकर तो देख

वतन परस्ती का ज़ज्बा , दिल में कर रोशन
जिन्दगी का हर पल , मादरे वतन पर लुटाकर तो देख

कुछ गीत लिखो , मादरे वतन की आन और शान पर
अपनी कलम की खुशबू से , इस वतन को रोशन कर देख

वतन के दुश्मनों को सिखाना है दुश्मनी का सबक
इस ज़ज्बे से हर पल , जिन्दगी का सराबोर करके तो देख

सरफ़रोशी की शमाँ , दिल में जागाकर तो देख
खुद को इस देश की , जागीर बनाकर तो देख

द्वारा

अनिल कुमार गुप्ता

1 comment:

  1. I was checking continually this blog and I'm impressed! To a great degree useful info exceptionally the last part I care to such information a considerable measure. I was seeking this specific info for quite a while. Keep on posting the great work. Some are really helpful information in there. It is extremely decent to see your site. I get a kick out of the chance to share these sorts of articles to my friends who like to read the websites for increasing great contemplations and information. You can click here for more GST realted info.

    ReplyDelete